बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@गरखा,सारण
सारण जिला के गरखा प्रखंड अंतर्गत मीठेपुर पंचायत में आस्था एवं विश्वास के महा पर्व पर अपने परिवार के सहयोग से रेलवे इंजीनियर प्रमोद कुमार ने अपने निजी कोष द्वारा 5 51000 से जमीदारी टोला स्थित नदी तट पर छठ घाट का निर्माण कराया ।जिसका उद्घाटन अधिवक्ता एमपी सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छठ प्रतियों को फल एवं कपड़ा का वितरण किया गया ।इस अवसर पर अचार्य कमलेश मिश्रा, जितेंद्र, भाग नारायण राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.