सांसद रूडी का प्रयास रंग लाया,ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर
गजेन्द्र कुमार
बिहार न्यूज़ लाइव@दरियापुर,सारण
दरियापुर में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण रविवार को दरियापुर पहुँचकर अपनी उपस्थिति में हरदिया चंवर के पास स्थित गण्डक नदी के सलुइस गेट को खुलवाया।जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी।विदित हो कि इस सलुइस गेट में खराबी आ जाने से वह कई वर्षो से उठ नही पा रहा था।जिससे गण्डक का पानी खेत में नही मिलने से धान की फसलें सूखने लगी थी।इसके साथ ही नमी की कमी से रबी की फसल पर भी ग्रहण लगने का डर सता रहा था।जिससे चिंतित किसानों ने बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह के साथ स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी से मिलकर चिंता जाहिर की थी।इसकी जानकारी मिलते ही सांसद ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से बात कर किसानों की समस्या से अवगत कराया।प्रधान सचिव ने भी इसे गम्भीरता से लेकर हरदिया चँवर में पहुंचे।उनके साथ विभाग के कई वरीय अधिकारी व इंजीनियर भी पहुंचे थे।इसके बाद सलुइस गेट को बनाने का काम शुरू हुआ।करीब दो घण्टे में सलुइस गेट ठीक कर उसे उठा दिया गया।जिसके बाद गण्डक का पानी खेतों की ओर बढ़ने लगा है।इससे किसान काफी खुश होकर स्थानीय सांसद के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
Comments are closed.