डा विद्याभूषण श्रीवास्तव /अखिलेश्वर पांडेय
बिहार न्यूज लाईव@जलालपुर,सारण
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिह सीग्रीवाल की पहल पर मंगलवार की सुबह ब्रम्हपुर स्लूईस गेट को जिला प्रशासन द्वारा खोलने से किसानो के चेहरे खिल उठे । विदित हो कि इस स्लुइस गेट के बंद होने से सारण तथा महाराजगंज क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के किसानों के धान की फ़सल तो सुख ही रही थी, भूमि में नमी की कमी से रवि के फसल पर भी ग्रहण लगने का भय सता रहा था। सांसद सिग्रीवाल ने किसानों की इस गम्भीर समस्या को समझा और अपने प्रयास से इस गेट को खुलवाया। इस गेट के खुलने से महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र एवं सारण के किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। विदित हो कि जलमार्ग फाटक बंद होने से महाराजगंज लोकसभा एवं सारण जिला के चिंतित किसानों ने मझवलिया के रामकुमार सिंह के नेतृत्व मे धर्मेंन्द्र सिंह बच्चा सिंह पोखरभिंडा के रमेश मांझी रामबाबू मांझी टेकनिवास के रामकुमार तिवारी तारकेश्वर तिवारी रामनगर के रामाशंकर सिंह प्रभुनाथ सिंह चौखड़ा के मनोकामना सिंह मजलिसपुर के गणेश सिंह प्रमोद सिंह सहित दो दर्जन किसानो के प्रतिनिधि मंडल के साथ सांसद जनार्दन सिह सीग्रीवाल से इस रविवार उनके जनता दरबार में सम्पर्क किया था और अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराया था। सांसद ने भी पहल करते हुए उसी समय सारण के जिलाधिकारी ,एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए किसानों की समस्या के संदर्भ में बातचीत की थी और स्लूइस गेट को खोलने को कहा था ।
गेट के खुलने से बुधवार के अशोक नगर चौखड़ा मजलिसपुर रेवाड़ी मझवलिया के चंवरो तथा खेतों की तरफ बढ़ने लगा था। इससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी । सभी ने अपने सांसद जनार्दन सिह सीग्रीवाल के साथ बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया है ।
Comments are closed.