***पुलिस जीप किया क्षतिग्रस्त
राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@तरैया,सारण
सातरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गाँव से दारू बेचते पूर्व बीडीसी जगदीश माँझी एवं उसके पुत्र बबलू माँझी को स्थानीय पुलिस ने 35 लीटर दारू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।दोनो को शनिवार को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया की शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पोखरेड़ा नहर के पास चोरी से अवैध दारू जगदीश मांझी,किशोर माँझी और बबलू माँझी बिक्री कर रहे है।उक्त सूचना पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर जगदीश मांझी और बबलू मांझी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया और किशोर माँझी भागने में सफल हो गया।जैसे ही पुलिस बल दोनो को गिरफ्तार कर वहाँ से चला कि पुलिस जीप को इनके परिजनों ने घेर लिया और दोनों को छुड़ाने के लिए पुलिस बल पर हमला बोल दिया।
पुलिस गाड़ी पर पथराव करने से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया।गिरफ्तार जगदीश माँझी ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि मेरे परिजन मुझे छुड़ाने के लिए पुलिस जीप पर हमला किये है।हमला करने वालो का नाम पुलिस को बताया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने किशोर माँझी, जगदीश मांझी के पुत्र मंजय कुमार पासवान, पुत्री सरीता कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी, भतीजी रेखा कुमारी एवं रीता कुमारी तथा पत्नी सीता देवी सहित 10 अज्ञात पर प्रथमिकी दर्ज की है।इनपर सरकारी जीप क्षतिग्रस्त करने,नाजायज मजमा बनाकर अभियुक्त को छुड़ाने के लिए पुलिस बल पर हमला तथा सरकारी कार्य मे बाधा डालने का अपराधी मानते हुए इनपर प्रथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस बल पर हमला करनेवालों में आप के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष सहित 18 लोगो पर हुआ एफआईआर दर्ज
पोखरेड़ा गाँव मे दारू विक्रेता को गिरफ्तार गयी पुलिस बल पर हमला करने वालो में आप के युवा प्रखण्ड अध्यक्ष मंजय कुमार पासवान सहित आठ नामजद और 10 अज्ञात लोगो पर प्रथमिकी दर्ज की गयी है।दर्ज प्रथमिकी में पूर्व बीडीसी जगदीश माँझी, किशोर माँझी,बब्लू माँझी,आप के युवा प्रखण्ड अध्यक्ष मंजय कुमार पासवान,सरीता कुमारी,प्रतिमा कुमारी,रेखा कुमारी,रीता कुमारी और सीता देवी को अभियुक्त बनाया गया है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि जगदीश माँझी दारू माफिया है।पहले भी दारू बेचने के आरोप में जेल जा चुका है।
Comments are closed.