राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@तरैया,सारण
नारायणपुर गाँव मे प्रखण्ड के सरपंचों एवं उपसरपंचो की एक बैठक सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष नितेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सरपंच अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 25 सितम्बर को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे।जिसकी रण नीति बनाई गयी।सरपंचों ने कहा कि उन्हें भी विधायक की तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता मिले तथा ग्राम कचहरी में सरकार ग्राम रक्षा दल, चौकीदार एवं अमीन की बहाल करने सहित 21 सूत्री मांगे शामिल है। बैठक में सरपंच रोहित कुमार राय, उपेन्द्र सिंह, टुनटुन प्रसाद, उमेश सिंह, श्यामबहादुर सिंह, ललन राम, कन्हैया माँझी, विक्कु सिंह, शत्रुध्न सिंह, वीगन राय, प्रेमचंद माँझी व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.