***11 पर प्रथमिकी दर्ज
राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@तरैया,सारण
तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गाँव मे वर्षा का पानी गिड़ाने को लेकर हुए विवाद के कारण दो पड़ोसियों में मारपीट हो गयी।इस सम्बंध में घायल शिव प्रसाद राय ने पाँच महिलाओं सहित 11 लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कराई है।जिसमे हरेन्द्र राय की पत्नी लालती देवी,सुनीता देवी,ललिता कुँवर,बिन्दु देवी,हीरा मनी देवी,रामप्रवेश राय, पारस राय, नंदू राय, हरेन्द्र राय, सुदामा राय एवं पंकज राय को अभियुक्त बनाया गया है।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मारपीट कर उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र और उसके पॉकेट से 1500 रुपया छीन लेने का आरोप लगाया है।
Comments are closed.