डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
बिहार न्यूज लाइव@छपरा
अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष एवं जिला 322ई के स्वच्छ भारत अभियान के चेयर पर्सन लायन इंजी मनीष कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अवली में बच्चों को कैसे स्वक्षता बनाये रखना है जानकारी दिए। खाना खाने के पहले हाथ साबुन से अवश्य धोना चाहिए एवं तौलिये से हाथ पोछने के बाद ही खाना खाना चाहिए। अपने आस पास कचरा नही जमा होने देना चाहिए। स्वच्छता से संबंधित कुछ पम्पलेट्स भी स्कूल दीवारों पर चिपकाया गया।
इस अवसर पर सचिव गणेश पाठक, ज़ोन चेयरपर्सन लायन ध्रुव पांडेय, डॉ ओ पी गुप्ता,अमर कुमार, वासुदेव जी, शैलेन्द्र कुमार, अमितेश कुमार सिंह सहित स्कूल के प्राचार्य श्री विनय कुमार दुबे एवं शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित थे। जानकारी क्लब सचिव गणेश पाठक ने दी।
Comments are closed.