****छः माह से है वेतन बकाया
राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
रेफरल अस्पताल के कर्मियों का दीपावली बिना वेतन के ही बीत गया अब छठ पर्व पर भी वेतन नही मिलने से कर्मियों में मायूषी छायी हुई है।रेफरल अस्पताल के फार्मासिस्ट सुरेश प्रसाद,भण्डारपाल कुमार शम्भू,मेल वार्ड एटेंडेंट ललन प्रसाद एवं राजेन्द्र राय, स्वीपर रमाशंकर राम,रेखा देवी,माली शिवशंकर माँझी व अन्य कर्मियों ने बताया कि आवंटन के बाद भी लिपिक के लापरवाही के कारण हमलोगों का छः माह से वेतन बकाया है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में जिस फंड में रुपया था।उस फंड का पेमेंट हो गया है।अस्पताल कर्मियों का जून और जुलाई माह का वेतन ट्रेजरी से पास होकर बैंक में चला गया है।सोमवार तक उनके खाते में पेमेंट चला जायेगा।शेष माह का आवंटन नही है।जिस संबंध में सारण सीएस को पत्र भेजा गया है।
Comments are closed.