सारण:राज्य स्तरीय बिहार स्पोर्ट्स मिट 2018 के लिए छात्राओ के चयन पर विधालय प्रबन्धन ने किया सम्मानित
बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@बनियापुर,सारण
बनियापुर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विधालय बलुआ में शनिवार को बिहार स्पोर्ट्स मिट 2018 तरंग प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर विधालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।जिसके लिए विधालय प्रबंधन ने सभा का आयोजन कर मेडल सहित उपहार देकर छात्राओ को सम्मानित की गयी। ज्ञात हो कि जिला के राजेन्द्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मिट का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा किया गया था जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया था, जिसमे बनियापुर के राजकीय बुनियादी विधालय की छात्रा दीपाली कुमारी 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पायी, वही अंशु कुमारी, ख़ुशी कुमारी, नन्दनी कुमारी शालू कुमारी ने 4 मीटर रिले दौड़ में प्रथम स्थान पा कर जिले का नाम रौशन किया वही बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रंजीत कुमार के चयन ने प्रखंड का नाम रौशन किया है।मौके पर उत्साहित छात्रो को सम्मानित करते छात्र छात्राओ के मंगल भविष्य की कामना किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता की कामना किया मौके पर शिक्षिका गुड्डू कुमारी आशुतोष कुमार शकील अहमद जमीरुद्दीन अंसारी आदि शिक्षक शामिल हुए।
Comments are closed.