डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव/कुमार आनन्द
बिहार न्यूज़ लाइव@डोरीगंज,सारण
सदर प्रखण्ड के रायपुर बिंदगावा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने दियरा क्षेत्र के तीनों पंचायत मे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगायी है ।इस संबंध मे उन्होंने जिलाधिकारी को एक आवेदन सौपा है जिसमे उन्होंने माँग की है की गंगा सरयु के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी दियरा के पंचायतों रायपुर बिंदगाँवा , कोटवापट्टी रामपुर एवं बरहारा महाजी के गाँवों मे प्रवेश करने लगा है जिससे इलाके मे सड़क संपर्क भंग हो गया है । लोगों को आवागमन मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है साथ ही सड़क सम्पर्क भंग हो जाने एवं फसल मे पानी प्रवेश कर जाने से मवेशियों को चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है ।इस विकट स्थिति को देखते हुए दियारा मे नाव की व्यवस्था करने एवं सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है ।
Comments are closed.