बिहार न्यूज़ लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
अमनौर में एससी एसटी एक्ट के विरोध में अमनौर में बंद सफल रहा। इस दौरान बंद समर्थकों ने एस एच 73 अमनौर सोनहो अमनौर भेल्दी दोनों मुख्य मार्ग को जाम कर अलग अलग जगहों पर एससी एसटी एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए टायर जला और बॉस बाला से यातायात अवरुद्ध किया ।इस दौरान अमनौर बाजार की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।बंद समर्थकों में ,मोहन सिंह,सुधीर सिंह,लाली सिंह,अभय सिंह,उमेशसिंह, गोलू सिंह,पपु सिंह,राजेश सिंहकश्यप,समेत सैकरो शामिल थे।
Comments are closed.