गजेन्द्र कुमार
बिहार न्यूज़ लाइव@दरियापुर,सारण
सारण जिला के दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के रघुनाथ जगन्नाथ उच्च विद्यालय विश्म्भरपुर आज भी बुनियादी सुविधाओ से वंचित है।यही कारण है की अब बच्चे इस विद्यालय में नामांकन नही कराना चाहते है।इस विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कुल 842 छात्र-छात्रा अध्ययनरत है।जबकि कमरों की संख्या मात्र चार है।ऐसे में नवम् वर्ग के छात्र छात्राओं को पेड़ के निचे तिरपाल पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है।जिससे बच्चे श्यामपट्ट कार्य से भी वंचित हो जाते है।इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल से लेकर शौचालय तक की कमी होने से भी बच्चों को काफी परेशानियां होती है।इतना ही नही मही नदी के किनारे स्थित इस विद्यालय में चहारदीवारी नही रहने के कारण बरसात के मौसम में किसी दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।ऐसे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने बताया की विद्यालय में 14 शिक्षको के होने के बावजूद संसाधनो की कमी रहने से सभी बच्चों को सुचारू रूप से शिक्षा देने में काफी मुश्किलें हो रही है।हालाँकि इन सभी कमियों को लेकर विभाग को अवगत कराया जा चूका है।इसके बावजूद विभाग के द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाया जा रहा है।विदित हो की 1969 ई में स्थापित इस विद्यालय का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है।यहाँ दूर दराज के गांवों से भी बच्चे अध्ययन करने आते थे।परन्तु संसाधनो के अभाव में यह विद्यालय अपने अतीत पर आँसू बहा रहा है।
Comments are closed.