डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बिहार न्यूज लाइव@बनियापुर,सारण
दुनिया हुसैन की हुसैन की है जमाना हुसैन का।यह बातें पूर्णिया से आए मौलाना मशौर रजा ने पैग़म्बरपुर छोटा चौक स्थित हुसैन कमिटी द्वारा आयोजित शहीदे आजम कांफ्रेंस में अपने सम्बोधन में कही।उन्होंने कहा की इमामे आजम ने इस्लाम की बलन्दी के लिए अपना सारे साथियो सहित खानदान को कुर्बान कर दिया लेकिन बातिल के आगे सर नही झुकाया।वही मौके पर दर्जनों शायरो ने शहीदे कर्बला के शान में मनकबतें नात पढ़ कर रात भर जलशे को कामयाब बनाया जहाँ मोहमद मुस्ताक खान मोहम्मद इकबाल रजा मोहम्मद हबीब रजा सहित अन्य शायर शामिल हुए।मौके पर कारी सिबली ओरुज अहमद मौलाना समसुल होदा हाफिज हसनैन रज के आलावा अल्ताफ अंसारी नौसाद आलम सेराज कोरैशी मोहम्मद सइब अंसारी अरसद अली असगर अली सहित सभी ग्रामीण शामिल हुए।
Comments are closed.