डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बनियापुर(सारण)
पेट्रोल डीजल घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्षी दलो के भारत बंद के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय सहित एनएच 331 ,जनता बाजार पैग़म्बरपुर,चेतन छपरा नगरा,एकमा जनता बाजार,मसरख सहाजितपुर ,सहाजितपुर जनता बाजार आदि सभी सड्को को बन्द समर्थको ने पूरी तरह बाधित कर केंद्र सरकार की नीतियों भर्त्सना की वही कई स्थलो पर टायर आगजनी कर सड़क यातायात बाधित किया ।खाकी मठिया बाजार के समीप पूर्व पार्षद प्रमोद कुमार पप्पू के नेतृत्व में बंद का समर्थन किया गया।वही राजद प्रखड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के साथ कार्यकर्ताओ ने बनियापुर पुल पर सड़क जाम कर घण्टो आवागमन बाधित किया।कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए अजय सिंह कौशल तिवारी परुषोत्म पाण्डेय कृष्णा तिवारी मुन्ना पाण्डेय अखिलेश्वर मिश्र भरत राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।वही भाजपा-जद यू के कार्यकर्ताओ ने बंद को पूर्ण रूपेण विफल बताया है।जद यू के जिला मिडिया सेल के संयोजक मोहम्मद फिरोज प्रखड अध्यक्ष शिव नरायण पटेल युवा नेता सादाब आलम आदिं ने बंद को विफल बताते विपक्ष के उपद्रव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।
Comments are closed.