राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
पोखरेड़ा में चेतना दुर्गा पूजा समिति कि बैठक पूर्व मुखिया श्री ब्रजकिशोर शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें दुर्गा-पूजा के सफल आयोजन के साथ-साथ मेले के व्यवस्थित संचालन के लिए चर्चा हुई। बैठक में संजय सिंह सेंगर ने स्वयं के निर्देशन में गाँव के युवकों के सहयोग से 30 फिट ऊँचा रावण का पुतला बनाने एवं विजयादशमी के दिन रावण-दहन कराने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति पारित किया गया एवं पूर्व की भाँति नियमित कार्यक्रमों के अलावा दशमी के दिन रावण-दहन के साथ दुर्गा-पूजा का त्योहार धुम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।
पोखरेड़ा बाजार पर स्थित दुर्गा-मंदिर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सचिव विनय कुमार सिंह, उप सचिव संजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष मुन्द्रीका सिंह, उप कोषाध्यक्ष अरुण कुमार साह, एवं पोखरेड़ा बाजार के सभी दुकानदारों समेत बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments are closed.