राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया, सारण
थाना क्षेत्र के रामबाग गाँव मे एसएच 73 पर पुलिस जीप से धक्का लगने से एक युवक घायल हो गया।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।ग्रामीणों ने रामबाग पुल पर पेड़ की टहनी रखकर तरैया-मसरख मुख्य सड़क को जाम कर दिया।जिससे आवागमन लगभग दो घंटे तक बाधित हो गया।ग्रामीण शिवबचन राम, मनीष राम, गुड्डू राम,जानकी राम, राधा देवी,चाँदी देवी,शांति देवी,मंजू देवी,पसपति देवी आदि ने बताया कि मंगलवार की संध्या एक बालू लदे ट्रक की पीछा पुलिस जीप कर रही थी।उसी वक्त हमारे गाँव के 40 वर्षीय अजय राम शौच से लौट रहे थे कि ट्रक को पीछे करने के क्रम पुलिस जीप ने ठोकर मार दिया।जिससे वह घायल हो गया है जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस इस मामले में अबतक कोई एफआईआर नही की है।ग्रामीण एफआईआर करने और घायल को उचित मुआवजे देने की मांग कर रहे थे।घटना की सूचना पर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, एसडीओ विनोद कुमार तिवारी,डीएसपी धीरेन्द्र कुमार साह,इंस्पेक्ट उमेश कुमार यादव ,थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ,प्रमुख प्रतिनिधि गणेश सिंह पहुँचे और ग्रामीणों की समस्या सुनकर उन्हें समझा-बुझा कर जाम हटवाया।डीएसपी ,विधायक और एसडीओ ने उचित करवाई का आश्वाशन दिया जिस पर ग्रामीणों ने जाम हटाया।
पुलिस जीप से नही हुआ था हादसा:थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस जीप से यह हादसा नही हुआ था।बल्कि एक व्यक्ति ने सूचना दिया था कि एक व्यक्ति को किसी वहन से ठोकर लगी है।इसकी सूचना पर उसी रास्ते से आ रही पुलिस जीप पहुँची और घायल को अस्पताल पहुँचाया गया।घायल को छपरा रेफर कर दिया गया।जिस कारण उसका ब्यान नही लिया जा सका ऐसी बात नही है कि पुलिस एफआईआर नही कर रही है।घायल का छपरा से फर्दब्यान आते ही केस दर्ज होगा।राजीनीतिक कारण से ग्रामीण पुलिस पर झूठे आरोप लगाकर सड़क जाम कर रहे है।
Comments are closed.