डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बनियापुर(सारण)
थाना क्षेत्र के सिहोरिया ब्रह्मस्थान के समीप हथियार बन्द चार मोटरसाइकिल से 10 अपराधियो ने एक स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल के बल पर बाइक के डिक्की में रखे लाखो के आभूषण ,नगदी म,मोबाईल सहित बाइक लूट कर फरार हो गए।
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित व्यवसायी विनोद साह ने प्राथमिकी में बताया है की नित्य दिन की भाँती भीठी बाजार स्थित आभूषण दुकान में रखे सोने के चेन एक भर ,नथिया टॉप्स पायल सहित अन्य आभूषण बैग में रख बाइक के डिक्की में रखकर घर आ रहा था की गाव के ब्रह्मस्थान के पास दो बाइक पर तीन तीन सवार आदमी हमार रास्ता रोक दिए ,जैसे ही बाइक रोका तभी पीछे से दो बाइक पर दो दो आदमी आए और पिस्टल कनपटी पर सटा दिए फिर बाइक के डिक्की में रखे बैग निकाल लिए वही पाकेट से 5 हजार रुपये ,दो सेट मोबाईल सहित बाइक लेकर फरार हो गए।धटना की प्राथमिकी के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है।
Comments are closed.