डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव/ सुभाष प्रसाद
बिहार न्यूज़ लाइव@पानापुर,सारण
सारण जिला के पानापुर में बुधवार को पुलिस ने पानापुर बाजार में छापेमारी कर 70 लीटर देशी शराब बरामद किया। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पानापुर बाजार के तुर्की मदार के पास हैदर अली के घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उसके घर के पीछे की झाड़ी में 35 लीटर के दो गैलनों में कच्चा स्प्रीट बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान पुलिस व आरोपी के परिजनों में नोकझोंक भी हुई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने अन्य जगहों पर भी छापेमारी का हवाला देते हुए फिलहाल कुछ भी स्पष्ट बताने से इनकार किया।
Comments are closed.