डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव/ सुभाष प्रसाद
बिहार न्यूज लाइव@पानापुर,सारण
सारण जिला के पानापुर में गुरुवार को झिझड़ी महोत्सव हर्षों-उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सबसे पहले रामपुररुद्र स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। फिर भगवान नारायण नारायणी नदी से मिलने के लिए पालकी पर सवार हुए। आगे-आगे विशाल जनसमूह पीछे हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ रामपुररुद्र मंदिर से जुलूस की शुरुआत हुई। कोंध, भगवानपुर, भोरहां गांव का भ्रमण करते हुए जुलूस नारायणी नदी के डाकबंगला घाट पहुंची। जहां परंपरा के मुताबिक नारायण का नारायणी नदी से मिलन कराया गया। उसके बाद नारायण की पालकी नाव पर सवार हो गई। इस दौरान आधा दर्जन नावें नदी में करतब दिखाकर रोमांचक दृश्य पैदा कर रही थी। जिस नाव पर नारायण की पालकी थी, उस पर लौंडा नाच के माध्यम से सोहर गाया जा रहा था।
Comments are closed.