विद्याभूषण श्रीवास्तव/ सुभाष प्रसाद
बिहार न्यूज लाइव@पानापुर,सारण
सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के चिन्तामनपुर में जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर दुसरी बार हुए मारपिट में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं ।घायलों में अमित कुमार पिता ललन कुवंर उम्र 23वर्ष का सिर फट गया है ।जबकि ललन कुवर को लाठी डंडे से पीटाई की गई है ।घायल अमित कुमार ने थाने में आवेदन दिया है ।जिसमें छः लोगों को नामजद किया है । एक माह पूर्व में भी अभियुक्तों ने अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था ।जिसमें मारपिट की प्राथमिकी दर्ज हुई थी तथा सुबोध कुमार जेल भी गया था ।घटना के संबंध में एसआई मोहन सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।
Comments are closed.