राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया, सारण
थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव पानापुर थाना के फकुली गाँव ने गंडक नहर का बाँध टूट गया जिससे तरैया के पोखरेड़ा गाँव मे बाढ़ जैसे हालात हो गये है। नहर बाँध में चूहे द्वारा बनाये गये छिद्र में पानी रिसते-रिसते गुरुवार की रात्री अचानक बाँध टूट गया।जिससे नदी के पानी का धार तरैया के पोखरेड़ा गाँव की ओर हो गया।शुक्रवार की सुबह 03 बजे पोखरेड़ा के कई घरों में पानी घुसने लगा।जिससे गाँव मे हो-हल्ला शुरू हो गया।लगभग 100 एकड़ में लगे धान के फसल डूब गये।बाँध के किनारे बसे दर्जनों घरों में पानी घुस गया।
घटना की सूचना पर सुबह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर शर्मा स्थल पर पहुँच ग्रामीणों के सहयोग से पानी रोकने के लिए बाँध बाँधने के प्रयास में जुट गये और इसकी सूचना गंडक विभाग को दी गयी।घटना की सूचना मिलते ही गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता शरद कुमार,सहायक अभियंता रामेंद्र कुमार तथा कनीय अभियंता धनंजय कुमार ने पहुँच कर बाँध की मरम्मत कार्य शुरू कर चार घंटे में बाँध का मरम्मत कर दिया।जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पोखरेड़ा गाँव से पानी घटना शुरू हो गया है।
Comments are closed.