डॉ.विद्याभूषण श्रीवास्तव/सोहन ठाकुर
बिहार न्यूज़ लाइव@परसा,सारण
परसा प्रखंड मुख्यालय परिसर में समेकित बाल विकास परियोजना के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन सीडीपीओ विनीता भारती द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन बीडीओ रजत किशोर सिंह द्वारा फीता काटकर व दिप प्रज्वल्लित कर किया गया।कार्यक्रम में सीडीपीओ विनीता भारती ने बताया की जिविका बाल विकास स्वास्थ्य बिभाग तथा कृषि विभाग आदि सेवाओ से जुड़ी योजनाओ को स्टॉल लगाकर लोगो के बीच प्रदर्शित किया गया।जिसमे आंगनबाड़ी केन्द्र से चयनित बालक को वजन और हाईट जाँच कर सीडीपीओ बीडीओ तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ नरेन्र्द कुमार संयुक्त रूप से 17 बच्चों के बिच प्रमाण पत्र वितरण किया।वही सेविका साहयक द्वारा रंगोली बनाकर प्रदर्शित तथा कृषि विभाग द्वारा स्टाल लगाकर जैवुक उर्वरक पोषण सामागिरिह उत्पादन के बारे में जनकारी दी गई।स्वास्थ्य प्रबन्धक द्वारा साफ़ सफाई व स्वास्थ तथा बीडीओ द्वारा शौचालय से सम्बंधित जनकारी दी गई।कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारी अनिल तिवारी परसा पीएचसी चिकित्सक डॉ अल्ताफ अंसारी डॉ रंजीत शर्मा स्वास्थ्य प्रबन्धक विश्वजीत सिंह मीणा कुमारी पर्यवेक्षिका शीला कुमारी शांति देवी मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह रीना कुमारी आदि शामिल थे।
Comments are closed.