गजेन्द्र कुमार
बिहार न्यूज़ लाइव@दरियापुर,सारण
सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव की एक युवती का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बनवारीपुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद यादव की पुत्री 16 वर्षीया कविता कुमारी मंगलवार को घरेलू सामान खरीदने के लिए परसा बाजार गई थी।इसी बीच उसे गायब कर दिया गया।बुधवार को उसके पिता ने थाने में बड़का यदुरामपुर कन्हैया कुमार,उपेंद्र कुमार, शम्भु राय व उसकी पत्नी प्रभावती देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।दर्ज एफआईआर में उसने आरोप लगाया है कि सभी चारों अभियुक्तों ने मिलकर कविता का अपहरण कर लिया है।एफआईआर में पिता ने बेटी की हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.