बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@डोरीगंज,सारण
समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर-प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल सारण के शिक्षको ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर उपवास कर सरकार की दोरंगी नीति का विरोध किया ।आज जहां बिहार के तमाम शिक्षको को सम्मान होना चाहिए वही राज्य एवं केन्द्र सरकार मिलकर सुप्रीम कोर्ट मे हम शिक्षको के विरूद्घ शिक्षक दिवस के अवसर पर संवैधानिक अधिकारो का हनन करने का प्रयास करेगी।उच्च न्यायालय पटना के आदेश को न मानते हुए शिक्षक एवं सदन मे अपने किए वादे को नजरअंदाज कर सुप्रीम कोर्ट मे जानबूझकर कर शिक्षको को आर्थिक मानसिक शोषण कर नियोजित शिक्षको को अपमान करने पर तुले हुए है । इसके विरोध मे बिहार पंचायतनगर-प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल सारण ने भी एकदिवसीय उपवास कर सरकार को सद्बुद्धि लाने का प्रयास किया है ।उपवास मे सामिल जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महासचिव जहीरहुसैन अहमद ‘कोषाध्यक्ष-दिलीप गुप्ता, मिडिया प्रभारी-राजेश तिवारी ,संयोजक-सुरेंद्र राम, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, घनश्याम चतुर्वेदी, रणविजय कुमार, सचिव- हरेन्द्र राय ,राकेश रंजन, आमोद कुमार, कुमार शैलेश, संजय सिंह श्याम कुमार करूनेश, कविता कुमारी, यासमीन बानो धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपवास मे सामिल हुए।
Comments are closed.