***कलियुग में सिर्फ हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र ही युगधर्म
डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव/मुरारी स्वामी
बिहार न्यूज़ लाइव@भेल्दी,सारण
भेल्दी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से प्रारंभ विश्व कल्याणार्थ सरॉय बॉक्स के श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मंदिर में नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम में शुक्रवार को सुबह से ही दूर दराज गांव के महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भी पूजन करने और अष्टयाम गाने के लिए उमड़ पड़ी। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र से आस-पास के गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा चल रही है।आयोजक श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य बालयोगी मुरारी स्वामी ने बताया कि मन्दिर के स्थपना के समय से ही प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी से नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ होती। इस वर्ष 3 सितम्बर को अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुई एवम 12 सितम्बर को पूर्णाहुति होगी। पूर्णाहुति पर संस्कृति कार्यक्रम आयोजित होगी।पूज्य गुरुदेव सन्त श्रीधर बाबा ने कहा कि जब कोई भगवान की कथा सुनता है। भगवान के नाम का गुणगान करता है तो वह हर प्रकार के पापों से मुक्त हो जाता है। मोक्ष की प्राप्ति होती है। कलियुग में सिर्फ हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र ही युगधर्म बताया गया है। हर शास्त्रों का यही निचोड़ है। इसकी पुष्टि भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं भगवत गीता में की है।
Comments are closed.