डां. विद्याभूषण श्रीवास्तव /अखिलेश्वर पांडेय
बिहार न्यूज लाइव@जलालपुर,सारण
सारण जिला के जलालपुर प्रखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी शेषनाथ गिरी नहीं रहे। उनका 80वर्ष की अवस्था मे पैतृक निवास हसुलाहीं मे निधन हो गया। वे भारतीय जनता पार्टी सारण जिला अत्यंत पिछड़ा सेल के नेता सुनील गिरी के पिता थे ।वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को अचानक निधन हो गया ।उनका अंतिम संस्कार शनिवार को देर शायं रिविलगंज के श्मशान घाट पर किया गया ।उनकी शव यात्रा मे भाजपा के कई नेताओ जनप्रतिनिधियों पत्रकारों ने भाग लिय़ा । उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उनके प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे समाज के लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से हमने अपने एक अभिभावक को खो दिया। उनके प्रति श्रद्धांजलि देने वालों में प्रोफेसर राजेश्वर कुवंर, उमेश तिवारी, देवेन्द्र मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे, बी डी सी प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ,बीडीसी संजय यादव, मुखिया उमाशंकर भगत, अमित प्रकाश गिरी, व्यास गिरी, अखिलेश्वर पांडेय, डॉ धनंजय पांडे, रामाशंकर मिश्रा, शांडिल्य, प्रमुख राकेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
Comments are closed.