राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
दवा व्यपार में केंद्र सरकार की इंफॉर्मेंसी नीति के विरोध में एवं बिहार सरकार द्वारा फार्मासिस्ट समस्या के समाधान करने की मांग को लेकर दवा व्यवसायियों द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय बंद के समर्थन में पचड़ौर के दवा दुकानदारों ने अपना-अपना दुकान बंद कर सड़क पर उतरे और दिनभर दुकान बंद रखा।
वही तरैया में अधिकांश दवा दुकानें खुली रही।लेकिन छीट-पुट दुकानें बंद रही।तरैया में कौशल सिंह,पचड़ौर में राजीव कुमार सोनी,कृष्ण कुमार सोनी,जगनारायण सिंह,रघुवंश प्रसाद यादव,नरेश कुमार,संजय पंड़ित, पप्पू कुमार यादव,रोजाद्दीन, सैफुल्लाह व अन्य दुकानदारों ने बन्द के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी।
Comments are closed.