**नगरा मुखिया प्रतिनिधि ने पहुचकर पीड़ित को दिया पच्चीस सौ रूपये का मदद
डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव/अयुब रजा
नगरा (सारण)
प्रखंड के अर्वा गांव के राजपति साह के झोपड़ीनुमा घर मे बीती रात करीब 2 बजे आग लगने से उनका घर पूरी तरह जलकर राख हो गया,किसी तरह घर से भागकर परिवार के सदस्यों ने अपनी सुरक्षा की.जानकारी के अनुसार घर मे रखे दीये से आग लगी है,परिवलो ने बताया कि खाने पीने की समान सहित बिस्तर ,और घर मे रखे तीस हजार रुपये नगद भी आग में स्वाहा हो गया,आग लगने की सूचना पर लोगो ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया.इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.तब तक घर में रखे हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी.झोपड़ीनुमा होने के कारण आग ने तेजी से आगोश में लेना शुरू कर दिया.लेकिन लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया.तब तक घर में रखे किचेन का सामान, कपड़ा,पेटी आदि संपत्ति जल कर राख हो चुके थे.
इधर,आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.हालांकि स्थानीय लोग व गृहस्वामी द्वारा दिये से आग लगने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.समाचार प्रेषण तक परिजन के अलावा आसपास के लोगों में आग के कारणों के अलावा अगलगी की घटना में नुकसान हुए सामान की चर्चा जोरों पर थी.लोगों ने बताया कि आग पर तत्परता दिखाते हुए काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.इस घटना की सूचना पाकर पहुचे नगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार राय ने पहुच कर पीड़ित परिवार को पच्चीस सौ रुपये का सहयोग किया.एवं विभागीय अधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का मांग किया।
नगरा सीओ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि सूचना मिला है जिसपर कर्मचारी को घटना स्थल पर कर्मचारी को निरीक्षण के लिये भेज दिया गया है,जांच कर आने के बाद पीड़ित को हर सम्भव उचित मुअावजा दिया जायेगा.
Comments are closed.