डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
बिहार न्यूज लाइव@सारण
दीपावली के दिन अपने-अपने घरों को रौशन करने में तो आम से लेकर खास तक की उत्सुकता रहती है, लेकिन किसी शहीद की स्मृति में जब एक साथ हजारों दीये जलते हैं तो दीपोत्सव के इस त्योहार की रौनक ही बदल जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है सूबे के विभिन्न हिस्सों में जहां लोगों ने देश के शहीदों के नाम दिया जलाया। सारण जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर रिविलगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मीडिल स्कूल के पास बने शहीद संतोष सिंह के अर्क पर युवाओं ने 1001 दीये जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद संतोष की 15 वर्षीय बेटी सीमा सिंह ने सबसे पहले अपने पिता की याद में नम आंखों से पहला दीपक जलाया और उन्हें माल्यार्पण किया। इसके बाद आसपास के विभिन्न गांवों से आये युवाओं ने दीये जलाकर इस दीपावली को यादगार बनाया।
Comments are closed.