डाॅ.विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
बिहार न्यूज लाइव@सारण
भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा दीपावली और छठ पूजा स्पेशल प्लस पोलियो अभियान छपरा जंक्शन पर शुरु किया गया है। डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के 15 स्काउट तथा 8 गाइड विभिन्न टीम में बट कर पोलियो पिलाने का कार्य कर रहे है। यह कार्यक्रम 4 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलेगा। इन 10 दिनों में रेलगाड़ी से जो भी 5 वर्ष के कम आयु के बच्चे आ रहे है, उन्हें पोलियो के दो बूंद पिलाने का कार्य किया जा रहा है तथा संस्था के तरफ से एक टोपी, मुखौटा, बॉल उपहार के रूप में पीने वाले बच्चो को दिया जा रहा है। जिसकी मॉनीटिरिंग डब्लूएचअो कर रहा है। स्काउट के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति स्काउट अमन राज के देख-भाल में हो रही है तथा इस कार्यक्रम में अहम भूमिका प्रणव, अमन कुमार सिंह, सुमित सिंह, चंदन, रिंकू, दीपू तथा गाइड लवली, बबली, काजल, सोनम निभा रही है।
Comments are closed.