डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव/तारकेश्वर प्रसाद
बिहार न्यूज लाइव@दाउदपुर,सारण
सारण जिला के दाउदपुर के हर्षपुरा गांव के काकन टोला में शनिवार की देर शाम बिजली का करंट लगने से जय प्रकाश सिंह की 38 बर्षीय शिक्षिका पत्नी बबिता कुमारी की मौत हो गई। घटना उस वक्त की है बबिता कुमारी किसी काम से बिजली के गिजर से पानी गर्म कर रही थी। तभी बिजली का धारा-प्रवाहित तार हाथ मे चिपक गया। करंट लगने से वह जमीन पर गिर कर अचेत हो गई। घर मे शोर की आवाज सुन अन्य परिजन दौड़ कर पहुचे तो देख कर दंग रह गए। बबिता को दाउदपुर के निजी क्लिनिक में ईलाज के लिए ले जाया गया । जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
मृत महिला गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। वह कुछ वर्षों से छपरा में रहकर प्रतिदिन विद्यालय आती-जाती थी। शादी के करीब 15-16 वर्ष बाद एक पुत्र उत्सव कुमार का जन्म हुआ था। जो अभी चार वर्ष का है। अपने पुत्र की खुशी व मांगलिक जीवन के लिए वह महापर्व छठ की करने गांव पहुंच कर तैयारी में जुटी थी। घटना के बाद घर मे व्रत को लेकर खुशी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदला गया।घटना के बड़ा चीखपुकार मच गई। घटना की जानकारिया मिलते ही शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह चुन्नू आदि सहित कई लोगों ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। शिक्षिका के असामयिक निधन से शिक्षक समुदाय के लोगों में भी शोक की लहर है।
Comments are closed.