गजेन्द्र कुमार
बिहार न्यूज लाइव@दरियापुर,सारण
दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवम् मध्य विद्यालयो में कदाचारमुक्त माहौल में अर्धवार्षिक मूल्यांकन बुधवार से प्रारम्भ हो गया।पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी।जिसमे कई विद्यालयो में प्रश्न पत्रो की कुछ कमी होने से थोड़ी परेशानियां हुयी।हालाँकि सभी सीआरसीसी की ततपरता से इस कमियों को दूर कर ली गयी।इस सम्बन्ध में विद्यालयो में भ्रमण कर रहे बीईओ सत्यनारायण पासवान ने बताया की प्रखण्ड के सभी विद्यालयो में आयोजित मूल्यांकन में कुल 38,308 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।वही परीक्षा को लेकर पंकज कुमार सुमन मुकेश कुमार,असलम अंसारी समेत सभी समन्वयक भी पुरे दिन काफी सक्रिय रहे।
Comments are closed.