गजेन्द्र कुमार
बिहार न्यूज़ लाइव@दरियापुरसारण
दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए बीडीओ जयराम चौरसिया ने विश्वम्भरपुर पँचायत के वार्ड 8 स्थित दलित बस्ती में चौपाल लगायी।जिसमे सभी पुरुषो एवम् महिलाओ को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों एवम् अप्रिय घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शौचालय निर्माण पर जोर दिया गया।वही उन्होंने कहा की जो भी शौचालय का निर्माण करा लेता है।उसे बिना किसी परेशानी के शीघ्र ही इस योजना की राशि खाता में हस्तांतरित कर दी जाएगी।इसके साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से किसी भी योजना में दलाल से बचने की भी सलाह दी।इसके उपरांत उन्होंने विश्वम्भरपुर ग्राम कचहरी में आकर मुखिया प्रतिनिधी अनिल पाण्डेय एवम् सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा से पँचायत के कई योजनाओं की जानकारी हासिल की।इस मौके पर स्वच्छताग्रहि आशुतोष रामानन्द शर्मा राजेश शर्मा बिनोद राम अवधेश राम रंजन राम मुन्ना राम आदि मौजूद थे।
Comments are closed.