राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@तरैया,सारण
तरैया प्रखण्डों में भी धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।निजी शिक्षण-संस्थान से लेकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस का धूम रहा।एके मैथेमैटिक्स सेंटर एन्ड साइंस जोन अंधरबाड़ी डुमरी में छात्र-छात्राओं ने बीस पाउंड का केक काटा।और अपने कोचिंग संचालक शिक्षक अवधेश गुप्ता को सैमसंग का फ्रिज,इलेक्ट्रिक वाच,सेलिंग फैन एव अन्य आवश्यक सामग्री उपहार देकर सम्मानित किया।आदर्श मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय तरैया में भी छात्र-छात्राओं ने हर्षो-उल्लास के साथ केक काटा और शिक्षकों को सम्मानित किया।उक्त मौके पर एचएम धीरेन्द्र कुमार,महेश्वर सिंह,बबन सहनी, मो.अनीस व अन्य मौजूद थे।इधर पन्ना सुमन एकेडमी शिवपुरी तरैया,होली होम शाहनेवाजपुर,एसके कोचिंग हरखपुरा,एमजीटी नेवारी सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया।
Comments are closed.