सारण:तरैया में बन्द के समर्थन में सड़क पर उतरे राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता,सड़क जाम,छः घंटे आवागमन बाधित
राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया, सारण
महंगाई को लेकर कॉग्रेस के भारत बन्द के समर्थन में सोमवार को कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता सड़क उतर गये।बैंक,प्रखण्ड कार्यालय,डाकघर और कुछ दुकानों को बंद करवाकर एसएच 73 पर धरना पर बैठ गए।जिससे आवागमन बाधित हो गया।प्रखण्ड मुख्यालय में लगभग सुबह 08 बजे से 02 बजे तक आवागमन बाधित रहा।हालांकि बाजार की सभी दुकाने खुली रही।
उधर गंडार गाँव मे भी राजद कार्यकर्ताओ ने तरैया-मसरख मुख्य सड़क पर पेड़ की डाली रख कर सड़क जाम कर दिया।तरैया में बंद के समर्थन में पूर्व प्रमुख हरिशंकर सिंह,कांग्रेस नेता धनंजय कुमर सिंह,मो.फकरुदीन,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष वीरबहादुर राय, मुन्ना कुमार यादव, रोहित कुमार उर्फ बिट्टू,नकीबुदिन खान,साहेब साह, राजीव कुमार सिंह व अन्य धरना पर बैठे रहे।वही गंडार में राजद नेता रविन्द्र राय के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया।
Comments are closed.