राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@तरैया,सारण
तरैया प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हुई।जिसमें बीसीओ ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में फसल विमा कराने के लिए किसानों को जागरूक करें।ऑन लाईन किसानों को फसल बीमा करवाना है।इसके लिए किसान पहले अपना कृषक रजिस्ट्रेशन करवा लें फिर एलपीसी बनवा लेंगे।इन दोनों पत्रों के साथ अपना बैंक एकाउंट नम्बर लेकर किसान ऑन लाइन फसल बीमा करा सकते है।फसल बीमा से किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा।फसल बाढ़ में डूबने या सुखाड़ में सूखने पर उन्हें सरकार फसल का हर्जाना देगी।उक्त बैठक में तरैया पैक्स अध्यक्ष प्रत्यूष प्रकाश उर्फ राहुल कुमार सिंह,पोखरेड़ा पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार राय,भागवतपुर पैक्स अध्यक्ष किशोर कुमार बबुआ,माधोपुर पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह,चैनपुर पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.