राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
सारण जिला के तरैया प्रखण्ड के लौवा-चकिया और तरैया गाँव मे छापेमारी के दौरान पुलिस ने 215 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।जिसमे सात दारू माफियाओं पर प्रथमिकी दर्ज किया गया है।तथा गिरफ्तार महुली निवासी सुजीत कुमार सिंह और लौवा निवासी विकेश राय को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चकिया के शिवनाथ राय के भुसौल से 80 लीटर और तरैया से 135 लीटर अंग्रेजी और देशी दारू बरामद किया गया है।जिसमे चकिया के विजय कुमार राय एवं शिवनाथ राय, लौवा के विकेश राय एवं अन्य सहित सात लोगो पर एफआईआर दर्ज की गयी है।
Comments are closed.