सारण:जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सांसद राजीव प्रताप रुडी ने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव से की मुलाकात
***श्री रुडी ने एनडीआरएफ के डीजी से की बात
**बाढ़ संभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने की बात कही
डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
बिहार न्यूज़ लाइव@सारण
सारण जिला में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात की। सांसद और प्रधान सचिव ने सारण में संभावित बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा पर विमर्श किया और राहत और बचाव कार्यों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही सारण प्रमंडल में बाढ़ के एहतियातन अन्य कदम उठाने पर चर्चा की। सांसद ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम के लिए एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री आर॰ के॰ पचनंदा से बात की और एहतियातन सुरक्षा उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की टीम को बाढ़ संभावित इलाकों में तैनात रखने की बात कही ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करें और पीड़ितों की मदद करें। सांसद ने स्थानीय लोगों का भी आह्वान किया कि वे बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए सावधानी बरते और पीड़ितों की सहायता को आगे आये। उन्होंने कहा कि सारण जिले के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री व चिकित्सा सुविधा की कमी नहीं होने देंगे। सांसद ने श्री प्रत्यय अमृत से मुलाकात के दौरान सारण में बंद किये गये स्लूइस गेट के विषय पर भी चर्चा की और किसानों के हित में उचित कदम उठाने की बात कही।
श्री रुडी ने बताया कि सिताब दियारा, रिविलगंज, दहियावां के निचले क्षेत्र, सोनारपट्टी, डोरीगंज, खरीका गंगाजल के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी चढ़ रहा है, इसके अलावा चिरांद, मुसेपुर आदि बाढ़ सम्भावित क्षेत्र है। मुलाकात के दौरान प्रधान सचिव से चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को कुछ दिनों के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त किये जाने की बात की ताकि पीड़ितों को त्वरित व उचित चिकित्सा मिल सके। श्री रुडी ने जिले के विभिन्न प्रखण्डो के कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वे दुर्गम जलजमाव वाले इलाके में जाकर पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
Comments are closed.