राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया, सारण
थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गाँव मे पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमे आठ लोग घायल हो गये।घायलों में बुसरा जहान,जलालुदीन,असलम,आरती कुमारी,रविभूषण कुमार,राजेश्वर प्रसाद, अनुज कुमार एवं रंजन कुमार श्रीवास्तव शामिल है।एक पक्ष से रविभूषण कुमार ने 10 लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कराई है।जिसमे पूर्व जमीनी विवाद को लेकर घर पर चढ़कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।तथा दो हजार नकद एवं गर्दन से सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाया गया है।वही दूसरे पक्ष से मंजूर आलम ने 03 लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कराई है।प्रभारी थानाध्यक्ष उपदेश सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से 13 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।तथा कांड का अनुसंधान जारी है।
Comments are closed.