राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
बगही हरखपुर गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में घायल युवक की डेढ़ माह बाद पटना पीएमसीएच में मौत हो गयी।मृतक स्वर्गीय बिरजू राय के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है।जिसका शव बुधवार की संध्या पीएमसीएच से घर पहुँचा जिससे मुहल्ले में कोहराम मच गया है।ज्ञातव्य हो कि 20 अगस्त 2018 को जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसका उपचार पीएमसीएच पटना में चल रहा था।घायल युवक एक माह 20 दिन से कोमा में था।
मृतक की विधवा माँ चंद्रावती कुँवर शव से लिपट कर रो-रो कर बुरा हाल है। पति को खो चुकी चन्द्रावती पहले ही टूट चुकी थी।अब कमाऊ बड़े पुत्र की मौत की सदमा उसके लिए असहनीय है। उसकी हालत देख ग्रामीण भी सदमे में है।अब मृतक के परिवार में उसकी विधवा माँ, एक छोटी बहन सीमा और एक छोटा भाई हिमांशु है।परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य चंदन ही था जो एक माह 20 दिन कोमा में रहने के बाद मौत की गले लगा लिया।
जमीनी विवाद को लेकर हुआ था मारपीट जसमे छः पर घायल के चचेरे भाई ने दर्ज कराई है एफआईआर
विगत 20 अगस्त को जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई थी।जिसमे चंदन को सर में गंभीर चोट लग गयी थी।जिससे वह कोमा में चला गया है।घायल के चचेरे भाई कुन्दन कुमार ने छः लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कराई है।जिसमे पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है।
Comments are closed.