राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@तरैया,सारण
सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया गाँव मे एक विधवा और उसकी पुत्री के साथ उसके कुछ पड़ोसियों ने छेड़खानी किया है।जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पड़ोसियों ने घर तोड़ कर उसके घर पर कब्जा कर लिया है।पीड़िता रेखा कुँवर ने इस सम्बंध में सात लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई है।जिसमे नीरज कुमार,धीरज कुमार,सुशील कुमार,रितिक कुमार ,गंभीरा सिंह एव उदय कुमार को अभियुक्त बनाया गया है।पीड़िता का कहना है कि 11 बजे रात्रि में उक्त लोग घातक हथियार से लैश होकर घर मे घुस गये और मेरी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगे।जब विरोध किया तो घर तोड़ कर घर पर कब्जा कर लिये है।और हमलोगों को घर से बाहर निकाल दिए है।पुलिस जाँच कर रही है।
Comments are closed.