राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया, सारण
थाना क्षेत्र के तरैया गाँव मे मंगलवार की रात्री स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बन्द पड़े घर के एक कमड़े से 09 लीटर अँग्रेजी शराब बरामद किया है।जिसमे तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है।जिसमे धनंजय सिंह उर्फ भीम सिंह,राजा सिंह और गोलू सिंह की अभियुक्त बनाया गया है।दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि नेवारी बाजार वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि तरैया पवन सिंह के मकान में कुछ लोग किराए पर रहते है।और उनके परिवार के सभी लोग बाहर रहते है उन्ही के घर के एक कमड़े में तरैया के उक्त अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने के लिए शराब का भंडारण किया गया है।जिसके आलोक में पुलिस टीम द्वारा जब छापेमारी की गयी।तोऑफिसर्स च्वाइस का 7.50 एम एल का 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।जिसका कुल वजन 09 लीटर है।अभियुक्त अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गये है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त अद्यतन शराब व्यवसायी है और अवैध बिक्री के लिए अंग्रेजी शराब का भंडारण किये थे।इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
Comments are closed.