डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
बिहार न्यूज लाइव@सारण
नहाय खाय से शुरू हो रहे छठ पूजा को लेकर व्रत करने वाले व्रतियों को श्री महावीरी पूजा अखाड़ा समिति मोहन नगर छपरा द्वारा पूजन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. लगभग तीन सौ छठ व्रतियों को धोती, साड़ी, सेव, निम्बू, कलसुप, नारियल, ईख , दिया व अगरबत्ती वितरण गरीब व असहाय छठ व्रतियों को दिया गया.समिति के कोषाध्यक्ष रणंजय कुमार सिंह ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की विशेष महत्ता है और बहुत से ऐसे छठ व्रती हैं जो महंगाई को लेकर पूजा सामग्री खरीदने से वंचित रह जाते हैं वैसे छठ व्रतियों को प्रसाद का वितरण किया गया.
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिवमंगल गुप्ता, सचिव बिनोद कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रणंजय कुमार सिंह, गौरव श्रीवास्तव, गोलू, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, चंदन कुमार पिंकू, आशीष, प्रदीप, कृष्णा, शंकर महतो, विजय राय, सुमित , साहिल राज सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे. इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 39 के वार्ड पार्षद नागेंद्र राय एवम राजद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद लोगो को छठव्रतियों को गेहूं नारियल कपड़ा दिया गया जो हर साल इनके द्वारा दिया जाता है।
Comments are closed.