राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को रेफरल अस्पताल तरैया में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वथ्य की जाँच की गयी।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि शिविर में सैकड़ो महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गयी तथा गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में बरतने वाले सावधानियां,समय पर टिका लेने,अयरन की गोली का सेवन करने तथा अन्य आवश्यक जानकारी गर्भवती महिला को दी गयी।शिविर में आई महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जाँच की गयी।तथा सभी महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उनके सेहत की जानकारी के संबंधित एक -एक पुस्तक का वितरण किया गया।शिविर में डॉ सुष्मा कुमारी,एएनएम ज्योति कुमारी,संगीता कुमारी,करुणा कुमारी,प्रेमलता कुमारी,पल्लवी कुमारी,मैना कुमारी,किरण कुजूर,नमिता मेहता,रेखा देवी व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.