***एक ने लगाया मारपीट का आरोप,दुसरे नें लगाया अपराधिक संगठनों से जुड़े लोगों को होने की बात
डाॅ0विद्याभूषण श्रीवास्तव /राजीव कुमार सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@गरखा,सारण
सारण जिला के गरखा थानाक्षेत्र के श्रीपाल बसंत पंचायत के भगवानी छपरा गांव के लखराज महतो नें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरखा में पुलिस के समक्ष अपनें बयान में कहा है कि बुधवार की सुबह पांच बजे तक अपने घर से साईकिल से गैस सिलेंडर लेकर बसंत पकवा इनार स्थित अपनें चाय की दुकान पर जा रहा था की प्राथमिक विद्यालय भगवानी छपरा के पास रंधीर महतो,सनोज महतो,बबन महतो सहीत दस लोगों नें अपने अपने हाथों में लाठीडंडा से लैस थे और कहा कि तुम जलकर में हम लोगों के पक्ष में रहो जिस वे इन्कार कर गये और कहा की हम चाय का दुकान चलाते हैं किसी दुसरे के फेर में नहीं रहेंगे इस सभी ने उस हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया तथामेरा साइकिल और सिलेंडर अपनें साथ ले गये उस मारपीट के दौरान तीन चार लोग और घायल हो गए जिनका ईलाज गरखा पीएचसी में किया गया ।दुसरे पक्ष के भगवानी छपरा गांव के हीं सनोज महतो ने आरोप लगाया है कि विक्रमा महतो, नागेन्द्र राय, राजकुमार मांक्षी सहीत 18-20 की संख्या मेंबन्दुक लेकर हमारे घर पर रात्रि एक बजे के लगभग आये और फायरिंग शुरू कर दिया ।फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वे लोग ग्रामीणों को देखकर अघोलन महतो के दलान के तरफ भाग गये। सनोज महतो ने आरोप लगाया है कि अघोलन महतो सभी लोगो को अपनें दलान में रखता है जो सभी एक अपराधिक संगठनों से जुड़े हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.