***मुखिया ने की जिलाधिकारी से पुल नवनिर्माण की माँग
बिहार न्यूज़ लाइव प्रतिनिधि@गरखा,सारण
गरखा प्रखण्ड के कोठिया एवं हेमतपुर गाँव के बीच चँवर मे स्थित चक्रदहवा पुल का ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गयी है ।प्रखण्ड के पाँच पंचायत कोठिया , मौजमपुर, नराँव , मीरपुर जुअरा एवं पचपटियाँ को गड़खा अंचल सह प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मार्ग सड़क है जो पुल के ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गयी है ।इस संबंध मे कोठिया पंचायत के मुखिया मुनिया देवी एवं मौजमपुर पंचायत के मुखिया धनन्जय सिंह ने जिलाधिकारी सारण को एक आवेदन देकर पुल के नवनिर्माण की माँग की है ।मुखिया द्वय ने बताया है कि यह पुल ब्रिटिश काल से ही अवस्थित है यह एक मात्र सड़क है जो एनएच 19 मुसेपुर बंगला से धनौरा बाजार , कोठिया बाजार , हेमतपुर , कसीना होते हुए गड़खा मानपुर सड़क से जोड़ती है एवं प्रखण्ड मुख्यालय तक पहुँचाती है ।इस पुल के ध्वस्त हो जाने से लोगों के सामने विकट स्थिति हो गयी है ।इस विषम परिस्थिति को देखते हुए पुल का नवनिर्माण कराने के संबंध मे जिलाधिकारी से माँग की गयी है ।
Comments are closed.