डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बिहार न्यूज लाइव@बनियापुर,सारण
बनियापुर प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक कर अनुमंडलाधिकारी चेत नरायण राय ने उपस्थित सभी विभाग पदाधिकारियो सहित गणमान्य से बच्चों ,किशोरियों ,सहित गर्भवती महिलाओ को कुपोषण मुक्त काने के लिए कुपोषण उन्मूलन अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुपोषण एक अभिशाप है जिससे असामयिक काल के गाल में बच्चे बच्चियां माताएं चली जाती है जिए दूर करना करना है इसके लिए व्यापक जन आंदोलन चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।हर प्रखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे है।कुपोषण से मुक्ति के लिए हम सभी अधिकारियो कर्मचारियों तथा जन प्रतिनिधियों को आगे आना होगा।उन्होंने प्रचार प्रसार तथा कुपोषण मेला सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रखड प्रमुख मंजूषा ओझा बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह सीडीपीओ रेणू कुमारी पीओ नदीम अहमद चिकित्सा पदाधिकारी एपी गुप्ता सहित जीविका के कई कर्मी व् अन्य पर्वेक्षक शामिल हुए।
Comments are closed.