बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
अमनौर प्रखंड अवस्थित बेसिक स्कूल मंदरौली परिसर में एक समारोह आयोजित कर कोशिश और पुकार के तत्वधान में दलित बस्ती में एक स्कूल की स्थापना किया गया।जिसका उद्घटान धरहरा मुखिया प्रतिनिधि बसन्त सिंह ने फीता काटकर किया।जहाँ गांव के दर्जनों महिला पुरुष छात्र शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि बसन्त सिंह ने कहा कि आज के समय मे शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है,सरकार बच्चों के बिकाश के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक,पोशाक,भोजन ,उपलब्ध करा रही है,फिर भी बिद्यालय के पढ़ाई के साथ साथ ट्यूसन कि आवश्यकता है,जो गरीब बच्चों को मिल नही पाती,इस विद्यालय के माध्यम से बच्चों को दो घण्टे ट्यूसन मिलेगा।
पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा,कशिश व पुकार के माध्यम से सुनीता सिंह दर्जनों टोले में एक ड्यूसन बिद्यालय को खोलकर गरीब मेधावी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है,जो समाज के लिये सराहनीय है। आर एस ग्लोबल स्कूल के निदेशक सुनीता सिंह ने कहा कि बचपन से ही समाज को आगे बढ़ाने का बीड़ा मन मे रहता था,जो आज उसे पूरा कर रही हु,महिलाओ को निःशुल्क,सिलाई,कटाई,बुनाई,गरीब बच्चों को मुफ्त में ट्यूसन दिलाने का प्रयास कर रहा हूँ,इस बिद्यालय के माध्यम से सप्ताह में छः दिन दो दो घण्टे पढ़ाई होगी,जिसके लिए एक स्थानीय शिक्षिका को भी नियुक्त की गई है,हमारी प्रयास है कोशिश सम्पूर्ण बिकाश का हो,पुकार सम्पूर्ण समाज का हो,उक्त मौके पर शिक्षक अशोक सिंह,श्याम बिहारी राम,अनमोल ठाकुर,प्रभात कुमार सिंह,रेखा देवी,मनन सिंह,लोहा सिंह,रीमा कुमारी,समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
Comments are closed.