डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बिहार न्यूज लाइव@बनियापुर,सारण
बनियापुर प्रखंड के कन्हौली उच्च विधालय का होगा सर्वांगीण विकास यह बाते विधान पार्षद सच्चिदानन्द राय ने एम् डी उच्च माध्यमिक विधालय कन्हौली में विधालय प्रबंधकारिणी समिति बैठक करते कही।उन्होंने कहा की विधालय आज के परिवेश में आधुनिक शिक्षा से लैस है।विधालय में शैक्षिक वतावरण बनाने की आवश्यकता है।छात्र छात्राओ के अध्ययन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो व्यवस्थागत सुधार किया जाएगा।समय से छात्र अध्यपक अपने आध्यापन कार्य में रहे ।बैठक में विधालय मरम्मती, शौचालय निर्माण ,विकास राशि,छात्र कोष आदि की समीक्षा किया गया तथा विधालय के सुचारू संचालन पर विशेष बल दिया गया।बैठक की अध्यक्षता श्री राय ने की वही बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह प्रधानाध्यापक रामाधार ठाकुर राम बिरेश राय सहित विधालय के स्थायी सदस्य भूमिदाता व् कई शिक्षक शामिल हुए।
Comments are closed.