डॉ.विद्याभूषण श्रीवास्तव/सोहन ठाकुर
बिहार न्यूज़ लाइव@परसा,सारण
एससी एसटी आरक्षण के विरोध में सारण जिला के परसा प्रखंड के अलग अलग चौक चौराहा पर सड़क जाम कर यातायात बाधित कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच के बैरन तले विकास कुमार के नेतृत्व में दरोगा राय चौक पर आक्रोशित लोगो ने टायर जलाकर सड़क बाधित कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।विकास कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगो ने प्रखंड कार्यालय बीआरसी निबंधन कार्यालय विद्यालय आदि को बंद कराया गया तथा प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर बंद कराया।वही उत्तिमपुर नहर के समीप तथा बाजीतपुर चौक पर एसएच 73 पर बास बल्ले से यातायात बाधित कर सरकसर के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश ब्यक्त किया गया।वही लालापुर मंदिर के समीप लोगो ने सड़क जाम कर बिरोध प्रदर्शन किया।घंटों देड़ तक यातायात बाधित रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।सड़क जाम से दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।प्रदर्शन में सेतु दुबे मनीष कुमार अमित मिश्रा स्वराज कुमार शिवम् कुमार कमलेश भूलन रौशन कुमार अलोक आनन्द बंटी सोनू सिंह छोटू सिंह संजय तिवारी अमित सिंह समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
Comments are closed.